पलवल, पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लूट, डकैती, चोरी समेत संगीन मामलों में संलिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज हैं। आरोपित ने बीते माह दिसंबर में पलवल बस स्टैंड पर हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपित ने फरीदाबाद में चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देना भी कबूल किया है।
पलवल डिटेक्टिव शाखा प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 16 दिसंबर को व्यापारी दिनेश वर्मा की बस स्टैंड स्थित दुकान से तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की थी। बदमाश व्यापारी से हथियारों के बल पर 75 हजार रुपये एवं मोबाइल लूट कर ले गए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीती 23 जनवरी को इस मामले में संलिप्त आरोपित उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी प्रकाश को गिरफ्तार किया था।
अब बीती 5 फरवरी को इस मामले में मुख्य आरोपित उत्तरप्रदेश के हाथरस निवासी देवेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित से पलवल बस अड्डा स्थित दुकान से लूटपाट मामले में प्रयुक्त हथियार देसी कट्टा, लूटा गया मोबाइल और बचे हुए दो हजार रुपए बरामद किए गए हैं। आरोपित ने बीते दिसंबर महीने में फरीदाबाद में अलग-अलग दो स्थानों पर चोरी एवं एक स्थान से तीस हजार की लूट वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।