मथुरा से लूटी कार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

पलवल। चांदहट थाना पुलिस ने मथुरा से लूटी गई कार सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी कार बेचने की फिराक में बड़ौली बस अड्डा के समीप खड़ा हुआ था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोप को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।
चांदहट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामचंद्र जाखड़ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक युवक मथुरा से लूट की गई सफेद रंग की रिनोल्ट कार को लेकर बड़ौली बस अड्डा के समीप खड़ा हुआ है, जो कार को बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर मौके पर छापेमारी की। पुलिस टीम को देखकर आरोपी कार को मौके पर छोड़कर भागने लगा, परंतु पुलिस ने उसे काबू कर लिया। पुलिस ने युवक के गाड़ी के कागजात मांगे, जिन्हें वह नहीं दिखा पाया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। आरोपी की पहचान गांव बडौली निवासी रोहित उर्फ निक्की के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *