पलवल। 76वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को गांव कुशक से लेकर बडौली तक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। काशीगर खेल एकेडमी द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में लोगों पैदल, बाइक व ट्रैक्टरों पर हिस्सा लिया। इस अवसर पर भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गुर्जर ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता भी कराई गई।

गांव कुशक से शुरू ही यात्रा में हजारों युवा हाथों में तिरंगा झंडा लेकर शामिल हुए। यात्रा के दौरान गांव अच्छेजा के वीर शहीद रामी व अजीत की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया गया। संजय गुर्जर ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमें उनकी कुर्बानी को सदैव याद रखना चाहिए।

इस दौरान आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में केशव देव तेवतिया प्रथम, योगेश चौहान द्वितीय व एस के गुर्जर तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को संजय गुर्जर ने नकद इनाम व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पहले 100 वें स्थान तक आने वाले खिलाडियों को टी शर्ट भेंट की गई।
इस अवसर पर जिला परिषद के वाइस चेयरमैन वीरेंद्र, गजराज मास्टर, साहब राम, नन्नू बैंसला, इंद्र पहलवान, सुरेश मास्टर, उधम सिंह, विनेश बैंसला, पवन सरपंच अचछेजा, नकुल, भूरा पहलवान, सतीश बैंसला, राहुल, देवन कोच, राजबीर फौजी मुख्य रूप से मौजूद थे।