पलवल, एसडीएम पलवल वैशाली सिंह ने शहरवासियों को बेहतर पेयजल सुविधा दिए जाने के दृष्टिगत अमृत योजना के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस अवसर पर पालिका अभियंता संजय उप्पल, कनिष्ठ अभियंता मनीष कुमार मौजूद रहे।

एसडीएम वैशाली सिंह ने गोविंद नगर व प्रकाश विहार में अमृत योजना के अंतर्गत चल रहे वाटर सप्लाई लाइनों के लिए ओवरहेड टैंक और स्वच्छ पेयजल के लिए चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान नगर परिषद पलवल के अधिकारियों को अमृत जल योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्य में और अधिक तेजी लाने तथा तय समय सीमा में कार्य को पूरा करने के कड़े निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द योजना के अंतर्गत करवाए जा रहे कार्यों को पूरा कर लोगों के घरों के पानी के कनेक्शन दिए जाएं, ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद पलवल के अधिकारियों के साथ डोर-टू-डोर के कार्य में गांव फिरोजपुर में स्थित एमआरएफ सेंटर का भी जायजा लिया।