पलवल, डॉली ने 95.2% अंक ले कर मेडिकल संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीना ने नॉन मेडिकल मे 94%ले कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। चेष्ठा चौधरी व अरिन भारद्वाज ने आर्टस संकाय में 93.2%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।कुल 194 बच्चों में से 45 बच्चों ने 90%से अधिक अंक, 96 बच्चों ने 80% से अधिक और 160 बच्चों ने 75%से अधिक अंक प्राप्त किए।विषय वार सर्वाधिक अंक पॉलिटिकल साइंस 100, बिजनेस स्टडीज 99, अकाउंटेंसी 98 इकोनॉमिक्स 97 , केमिस्ट्री 97, इंग्लिश एवम अन्य सभी विषयों में 96 अंक ।

इस परिणाम को घोषित करते हुए स्कूल के चेयरमैन श्री राम नारायण भारद्वाज जी ने सभी अध्यापकों, अभिभावकों और बच्चों को शुभकामनाएं दी।स्कूल के डायरेक्टर देव दत्त भारद्वाज जी व स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील आर्य जी ने सभी को बधाई दी और इस सफलता का श्रेय के. सी. एम. स्कूल की टीम को दिया। इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों को इस बात का भरोसा दिलाया कि स्कूल भविष्य में ओर भी बेहतर परिणाम ला कर पलवल जिले का नाम रोशन करेगा।