पलवल, स्कूल में साप्ताहिक कार्यक्रम 9 -14 अगस्त तक आयोजित किया गया था। समारोह की योजना हमारे सभी छात्र-छात्राओं के मन और दिलों में भारत के लिए प्यार, सम्मान और भक्ति को प्रज्वलित करने के विचार से बनाई गई थी। प्रगतिशील भारत की आजादी के गौरवशाली 76 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को ध्यान में रखते हुए, पूरे देश में हो रहे हजारों समारोहों के बीच, केसीएम ओम इंटरनेशनल स्कूल में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को स्वीकार करने और हमारे देश की कड़ी मेहनत से अर्जित स्वतंत्रता को सजाने के लिए कई गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ग्रेड के.जी से आठवीं तक सभी छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग विषय व गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रेड के.जी से दूसरी के विद्यार्थियों ने ‘आज़ादी के वीर और चिन्ह’ विषय से एक रोल प्ले एक्टिविटी प्रदर्शित की।

जिसमें सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया और भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी दी। छोटे-छोटे बच्चों ने इस कार्यक्रम का प्रदर्शन बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बच्चे अपने स्वतंत्रता सेनानियों को दिल से नमन करने के लिए बड़े उत्साहित थे। ग्रेड तीसरी से पाँचवी के विद्यार्थियों के लिए विषय ‘आज़ादी की टोपी’ था। इसमें सभी विद्यार्थियों ने ट्राई कलर कैप मेकिंग एक्टिविटी के माध्यम से अपनी-अपनी टोपी बनाई और उसे पहनकर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया व नारे लगाए। ग्रेड – पाँचवी में पोशाक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिसमें कुछ विद्यार्थी लोकमान्य तिलक, रानी लक्ष्मीबाई, सुभाष चंद्र बोस , तात्या टोपे , चंद्रशेखर ,भगत सिंह, मणिकर्णिका की पोशाक पहनकर अपने आप को प्रस्तुत किया और इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और यह प्रतियोगिता इंटर क्लास कंप्टीशन प्रतियोगिता थी।
ग्रेड- छह की छात्राओं का विषय ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ – ‘बुलेटिन बोर्ड डेकोरेशन’ कंप्टीशन का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से उन्होंने अपने स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र बनाए और कुछ स्लोगन भी लिखें। सभी छात्राओं ने उन्हें सुनाकर व गाकर कक्षा में अलग-अलग तरीके से प्रदर्शित किया। और उसी सामग्री से अपने बुलेटिन बोर्ड को सजाया। ग्रेड सातवी और आठवी की छात्राओं का विषय ‘आज़ादी के रंग’ – रंग भरने की प्रतियोगिता के द्वारा अपनी-अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय में सोमवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्वतंत्रता दिवस की गरिमा व महिमा बनाए रखने हेतु अलग-अलग कक्षा के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया इसके साथ-साथ नन्हे-मुन्ने छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा धारण करके उनके द्वारा दिए गए नारों से सभी को रूबरू कराया और नृत्य के माध्यम से देश के प्रति अपने प्रेम को उजागर करते हुए देश की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. नम्रता कुंडू जी ने ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ यानी ‘नए विचारों का अमृत’ व ‘आत्मनिर्भरता का अमृत’ पर विद्यार्थियों को स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हुए, उत्साहपूर्वक कार्य करने तथा कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय में हो रही साप्ताहिक गतिविधियों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान किया प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट द्वारा पुरस्कृत किया गया व कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया था।