अपराध पर अंकुश के लिए जिला पुलिस द्वारा नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया

पलवल। अपराध पर अंकुश के लिए जिला पुलिस द्वारा नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। शनिवार रात को चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न मामलों में शामिल 30 आरोपियों को काबू किया गया। इस दौरान 198 सार्वजनिक स्थानों की जांच कर 26 लोगों को पर्चा अजनबी जारी किया। पूरी रात पुलिस सड़कों पर रही। पुलिस ने 44 स्थानों पर नाकाबंदी पर 1893 वाहनों की जांच की। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की गई।

जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जिले में अपराध को रोकने के लिए नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान अवैध शराब व हथियार तस्करी के 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक देसी कट्टा, चोरी की गई कार, जुआ व सट्टा पर लगाई गई 7540 रुपये की राशि बरामद की गई। शराब तस्करों से 169 देसी, चार लीटर कच्ची शराब व तीन बोतल बीयर बरामद की गई।

पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराय, ढाबों व एटीएम बूथों की जांच की गई। डोमिनेशन के दौरान जिला में करीब 44 स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई। महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी की। पुलिस नाकों पर 560 दुपहिया, 534 कार, 390 हल्के वाहन व 409 भारी वाहनों की जांच की गई। यातायात नियमों की अवहेलना पर मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालान भी किए गए। पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *