पलवल। स्कूल कैडर लैक्चरर एसोसिएशन की जिला इकाई बैठक बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मानसिंह चौहान ने की। बैठक में राज्य प्रधान राजकुमार शर्मा व उपप्रधान अशोक शर्मा द्वारा विनोद कुमार संगठन सचिव नियुक्त करने पर स्वागत किया गया।

बैठक में मौजूद सभी अध्यापकों ने विनोद कुमार का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर संगठन के विस्तार जल्दी से जल्दी करने पर सहमति बनी। नवनियुक्त संगठन संगठन सचिव विनोद कुमार ने संगठन की रीति-नीति में निष्ठा रखते हुए संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया।
बैठक में सचिव गिर्राज सिंह, खंड प्रधान प्रेमचंद बासट्टा, गोपीचंद, हृद्यराम, प्रेमचंद अग्रवाल, पवन प्रताप सिंह, नवी, सुनील कुमार, रामबीर कसाना मुख्य रूप से मौजूद थे।