पलवल, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड के साथ एक एमओयू किया है। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय में दो सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाएंगे। दोनों कोर्स क्रेन से संबंधित होंगे। तकनीक के इस दौर में क्रेन के क्षेत्र में प्रशिक्षित लोगों की जबरदस्त मांग को देखते हुए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने यह कदम उठाया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आरएस राठौड़ और एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड के कॉरपोरेट एचआर सीनियर मैनेजर सुभाष चन्द गुप्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

कुलसचिव प्रो. आरएस राठौड़ ने कहा कि कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में क्रेन का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है। बहुमंजिला इमारतों के निर्माण में क्रेन एक अनिवार्य अंग बन चुकी है। मार्केट में क्रेन के प्रशिक्षित लोगों की काफी मांग है। इसको देखते हुए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने इस साल से पिक एंड कैरी क्रेन ऑपरेटर तथा पिक एंड कैरी क्रेन सर्विस टेक्निशियन, दो सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए हैं। प्रो. राठौड़ ने कहा कि हम इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रशिक्षित मानवीय संसाधन तैयार करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
इससे इंडस्ट्री को तो फायदा हो ही रहा है, साथ ही रोजगार के नए अवसर भी खुल रहे हैं। एमओयू का आदान प्रदान करने के बाद सुभाष चंद गुप्ता ने कहा कि क्रेन के क्षेत्र में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के साथ मिलकर हम विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करेंगे।
इस अवसर पर स्किल फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन प्रो. सुरेश कुमार, स्किल डिपार्टमेंट ऑफ ओटोमेटिव स्टडी के चेयरमैन प्रो. संजय राठौर, डा. मनी कंवर सिंह, दिनेश यादव और राहुल देव पांडे भी मौजूद रहे।