होडल (पलवल), एनडीआरएफ भटिंडा की टीम के इंस्पेक्टर चंदन कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला पलवल की तहसील होडल के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदा जैसे- भूकंप, बाढ़, आग आदि से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया। टीम के द्वारा भूकंप में ध्वस्त हुए भवन में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के गुर सिखाए। साथ ही विद्यार्थियों और शिक्षकों को कंबल, चादर, टी-शर्ट इत्यादि की सहायता से इंप्रोवाइज स्ट्रेचर बनाने की कला भी सिखाई गई। छात्रों और छात्राओं द्वारा इसका अभ्यास भी किया गया।

टीम कमांडर इंस्पेक्टर चंदन ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम जिला पलवल में पिछले सप्ताह से ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रही है और डिजास्टर के लिहाज से संवेदनशील जगहों को चिन्हित भी कर रही है। साथ ही विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों को आपदा से बचाव के गुर भी सीखा रही है।