एम.वी.एन विश्वविद्यालय के कृषि संकाय विभाग ने राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसान मेले का आयोजन किया जिसमें हरियाणा क्षेत्र के पॉच सौ किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर कृषि संकाय के विद्यार्थियों के द्वारा मेले प्रांगण में अनेकों प्रकार की स्टाल लगाई गई जिसमें मशरूम उत्पादन, जेम जेली, गुलकंद, बागवानी, वर्मी कंपोस्ट, आदि उत्पादों को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एम.वी.एन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर जे बी देसाई ने मुख्य वक्ताओं को शॉल ओढ़ाकर किया। कृषि संकाय के विद्यार्थियों के द्वारा लोक नृत्य गायन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आई ए आर आई के प्रधान वैज्ञानिक एवं कृषि कमिश्नर भारत सरकार डॉ प्रभात शुक्ला मुख्य अतिथी, डॉ ए के सिह, डॉ महावीर सिंह मलिक, सम्राट सिंह, अनिल कुमार आदि ने भाग लिया।
आई ए आर आई के प्रधान वैज्ञानिक डॉ प्रभात शुक्ला ने बाहर से आए हुए किसानों को बताया कि किस तरीके से किसान भाई बढ़ती हुई महंगाई पर अंकुश लगा सकते हैं और अपनी जीविका को चलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं । किसान को एंटरप्रेन्योरशिप बनना चाहिए ताकि वह अपने खाद्यान्न को उगाकर के मार्केटिंग करें।
डॉ महावीर सिंह मलिक ने राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर किसानों को किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की याद दिलाई। उन्होंने किसानों को बताया कि अगर देश में कोई सच्चा किसान हितेषी हुआ है तो वह चौधरी चरण सिंह। उन्होंने किसानों के लिए अनेकों बिल पारित किए और आज उन बिलों की माध्यम से किसान अपने उत्पाद को देश के दूसरे राज्यों में बेच रहा है।

उन्होंने किसानों को बताया की खेती के साथ-साथ किसानों को दुग्ध उत्पादन भी करना चाहिए ताकि हम अपनी खराब होती हुई मिट्टी की गुणवत्ता को बचा सके जोकि अंधाधुंध दिन प्रतिदिन खराब हो रही है आईआईटीयन सम्राट सिंह जो कि अपने आप में जैविक खेती को क्षेत्र में बढ़ा रहे हैं उन्होंने किसानों को जैविक खेती के प्रति अग्रसर किया और बताया कि जैविक खेती के करने से क्या-क्या लाभ हैं
किस तरीके से किसान जैविक खेती को अपनाकर अपने आप को और अपने जानवरों को स्वस्थ रख सकते हैं क्योंकि जैविक खेती करने से वातावरण तो साफ सुथरा रहता ही है साथ-साथ किसान और उसका परिवार भी स्वस्थ रहता है और जैविक उत्पादों की बाजार में अच्छी कीमत भी मिलती है। कार्यक्रम का संचालन होम साइंस के सहायक अध्यापक श्री संजय सिंह ने किया।
कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं के द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय डॉक्टर जे बी देसाई के द्वारा बेस्ट स्टाल प्राइस का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया जिसमें मशरूम टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, द्वितीय स्थान जेम जेली टीम को प्राप्त हुआ और तीसरे स्थान पर गुलकंद इत्र की टीम रही। सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, सहायक अध्यापक, प्रोफेसर आदि सभी ने भाग लिया विशेष रुप से डीन अधिष्ठाता डॉक्टर सचिन गुप्ता, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ सैनी, सीईओ डॉ कुलदीप, डॉ तरुण विरमानी, डॉ राहुल वाष्र्णेय, डॉ रामवीर सिंह, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर देवेश भटनागर आदि उपस्थित रहे।
कृषि विभाग के अधिष्ठाता डॉ मयंक चतुर्वेदी ने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और और कृषि संकाय के सहायक प्रोफेसरों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की और सफल आयोजन का श्रेय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे बी देसाई, उपकुलपति डॉ एन पी सिंह, कुलसचिव डॉ राजीव रतन को दिया।