कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए अवश्य करवाएं अपना टीकाकरण : उपायुक्त

पलवल, जिला में रविवार (30 जनवरी) को कोविड-19 के 56 नए केस पोजिटिव मिले है, जबकि 103 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। उपायुक्त कृष्ण कुमार ने जिलावासियों से आह्वïान किया कि वे कोविड-19 से बचाव हेतु अपना पूर्ण टीकाकरण करवाएं। संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क का प्रयोग करें। समय-समय पर अपने हाथों को सैनेटाइज करें और जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलें।

अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएं। अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों से परहेज करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें। सभी लोग अपना व अपने परिवारजनों का कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी किए गए सभी हिदायतों व एसओपी की पालना करते रहें।

उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक 11 हजार 811 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिला में इस समय कोरोना वायरस का 224 एक्टिव केस है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त ने यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *