पलवल, अलीगढ़ रोड स्थित सेंट सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज मदर्स डे का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अशोक बघेल (जिला शिक्षा अधिकारी), कनकलता(पार्षद) ,दिनेश, अनिल गोसाई(पार्षद) ,प्रकाश चेयरमैन,दिनेश भारद्वाज,धीरज कुमार, स्कूल के चेयरमैन सतबीर पटेल,प्राचार्य डॉक्टर किरण व माताओं द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा पर पुष्प अर्जित तथा दीप प्रज्वलित कर की गई |

कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा दसवीं की छात्रा हनी द्वारा माँ के हमारे जीवन में महत्त्व पर बड़े ही सुंदर गीत से हुयी | इसके पश्चात आठवीं कक्षा की छात्रा दीपिका द्वारा मां पर आधारित भाषण की बड़ी अच्छी प्रस्तुति दी गई | इसके पश्चात कक्षा 9वीं व 11वीं की छात्राओं द्वारा “काला कूद पड़ो मेले में”, आठवीं तथा नौवीं कक्षा की छात्राओं “कर लिया उचा नाम हरियाणे का “ छठी कक्षा की छात्राओं द्वारा “लुका छिपी बहुत हुयी” नृत्य की बड़ी सुंदर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को और रोचक बनाने के लिए भिन्न -भिन्न प्रकार के क्रियाकलापों का आयोजन किया गया जिसमें म्यूजिकल चेयर, बैलून फुलाना और अपने बच्चे की पहचान करना आदि गेम शामिल थे,

जिसमें पहले,दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाली माताओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया | इस सुन्दर अवसर पर माताओं द्वारा अपने बच्चों के साथ बड़े ही सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी गई| अंत में स्कूल के चेयरमैन सतबीर पटेल द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि माँ का बच्चे के भविष्य निर्माण में सबसे अधिक स्थान होता है | हमारे जीवन में माँ का दर्जा भगवान के समान होता है हमें सदा उनका आदर करना चाहिए |