पलवल। गांव अलावलपुर में खेत पर मकान बना रहे व्यक्ति पर हमला कर दिया। हमले के दौरान लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से मारपीट की गई तथा तमंचा से फायरिंग भी की गई। आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल फोन भी लूट लिया। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। अलावलपुर चौकी पुलिस में कार्यरत जांच अधिकारी इंद्राज के अनुसार गांव अलावलपुर निवासी हर्ष ने शिकायत दर्ज कराई है कि 25 जनवरी को वह अपने खेत पर मकान बनवा रहा था। उसी दौरान गांव निवासी राजेंद्र, दीपक, जितेंद्र सुरेंद्र व रविंद्र आए और सारा सामान इधर-उधर फेंक दिया। उन्होंने मजदूरों से कहा कि दोबारा काम किया तो जान से मार देंगे। शाम को करीब पांच बजे पांचो लोग हाथों में देसी कट्टा, कुल्हाड़ी, लाठी व डंडा लेकर आए तथा आते ही पीड़ित पर हमला कर दिया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी व डंडों से उसपर व उसकी मां पर वार किए। इस दौरान दीपक ने कट्टा से फायर भी किया। पीड़ित ने शोर मचाया तो आरोपी जान से मारने धमकी देते हुए उसका वन प्लस मोबाइल फोन भी लूटकर ले गए। घायलावस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।