पलवल, विधायक दीपक मंगला ने गुरूवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में आयोजित अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले का अवलोकन किया। इस अवसर पर पलवल की एसडीएम वैशाली सिंह मुख्य रूप से मौजूद रही। विधायक दीपक मंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का उद्देश्य अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों में चयनित लोगों का आर्थिक रूप से उत्थान करना है।

इन मेलों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की एक ही जगह पर जानकारी देकर लाभ प्रदान करना है। उन्होंने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को हरियाणा प्रदेश में क्रियान्वित किया गया है। इस योजना के तहत ही प्रदेश भर में अंत्योदय मेले आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की सोच है कि गरीबों का आर्थिक रूप से उत्थान हो, जिससे गरीब परिवार का भला हो सके और उसे स्वरोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें।
एसडीएम वैशाली सिंह ने बताया कि पलवल जिला में अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों के लिए 5469 परिवारों का चुना गया है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले में वीरवार को पलवल ब्लॉक के 260 लाभार्थियों को बुलाया गया। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल की महत्वकांक्षी योजना है।
इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को रोजगार देना, स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना, कौशल विकास को बढ़ावा देना तथा बैंकों से ऋण मुहैया करवाना शामिल है ताकि गरीब व्यक्ति आत्मनिर्भर हो सकें।
इस अवसर पर पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अरविंद, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेश कुमार, एलडीएम विवेक कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।