मंत्री ने पार्क का दौरा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - Palwal City

मंत्री ने पार्क का दौरा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पलवल, हरियाणा के निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने शनिवार को प्रात: पलवल शहर का दौरा किया। उन्होंने नगर के सबसे बड़े ताऊ देवीलाल पार्क का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को सफाई व स्वच्छता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नगर के तमाम चिकित्सक वर्ग, सामाजिक संस्थाआं से व अन्य प्रबुद्ध लोगों को इस पार्क को मॉडल के रूप में स्वच्छ करने के लिए सहयोग मांगा।

इस अवसर पर पलवल के विधायक दीपक मंगला ने अपनी पूरी टीम सहित मंत्री कमल गुप्ता का स्वागत व्यक्त किया तथा निरीक्षण में उनके साथ रहे। इस अवसर पर उपायुक्त कृष्ण कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, पलवल निगरानी समिति के पूर्व चेयरमैन मुकेश सिंगला, अधिवक्ता अविनाश भारद्वाज, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अभियंता महेंद्र सिंह, मोहित गोयल, प्रवीण ग्रोवर, प्रदीप छाबडी, डा. अनिल मलिक के नेतृत्व में डॉक्टर्स का प्रतिनिधि मंडल भी मौके पर मौजूद रहा।

मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि जिला पलवल में सभी 27 पार्कों को साफ-स्वच्छ करके चुस्त-दुरूस्त बनाया जाएगा, लेकिन सबसे पहले देवीलाल पार्क को पूर्ण रूप से स्वच्छ करके एक मॉडल के रूप में बनाया जाएगा तथा पलवल की सभी 27  पार्कों को ताऊ देवीलाल पार्क की तर्ज पर ही स्वच्छ व चुस्त-दुरूस्त किया जाएगा। नगर के जिन पार्कों, सामुदायिक भवनों व शमशानघाटों में आवश्यकता होगी, उनमें चारदीवारी भी करवाई जाएगी। विधायक दीपक मंगला ने कहा कि हरियाणा के निकाय मंत्री कमल गुप्ता द्वारा आज स्वयं ताऊ देवीलाल पार्क का निरीक्षण करने से पलवलवासियों को साफ-सफाई का एक अच्छा मैसेज जाएगा, जिसका शहर वासियों को बहुत फायदा मिलेगा।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि शहर साफ व स्वच्छ रहे, क्योंकि नागरिक अगर स्वस्थ रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। सामाजिक संस्थाओं और डॉक्टर की टीम और डॉक्टर्स की यूनियन से भी आह्वान किया कि वे भी पार्क को साफ रखने में अपना भरपूर सहयोग दें। डॉक्टर्स की टीम ने आश्वासन दिया कि वह अपने स्टाफ सहित पाक को साफ रखने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। विधायक दीपक मंगला ने कहा कि मंत्री कमल गुप्ता के पलवल आगमन से निश्चित तौर पर पलवल शहर की साफ-सफाई चुस्त और दुरुस्त होगी। पार्क और श्मशानघाट अच्छे से ठीक व्यवस्थित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *