पलवल। निजी स्कूल संचालकों द्वारा नियम 134ए के तहत पात्र विद्यार्थियों को दाखिला न देने के विरोध में शुक्रवार को अभिभावक लघु सचिवालय में एकत्रित हुए। अभिभावकों ने निजी संचालकों के खिलाफ विरोध जताते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गौतम कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दाखिला न देने वाले निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।

ज्ञापन में कहा गया कि उनके बच्चों ने नियम 134ए के तहत दाखिला लेने के लिए परीक्षा दी थी। परीक्षा के बाद उनके बच्चों को दाखिला के लिए चयन पलवल के हुडा सैक्टर दो स्थित एक निजी स्कूल में हुआ था। जब अभिभावक स्कूल में अपने बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए पहुंचे तो स्कूल प्रबंधक ने दाखिला देने से इंकार कर दिया।
बार-बार मिन्नते करने के बाद भी स्कूल प्रबंधन बच्चों को दाखिला नहीं दे रहा है। अभिभावकों ने बताया कि 134ए के तहत दाखिला होने पर उन्होंने अपने बच्चों अन्य स्कूलों से निकाल लिया। अब बीच साल में बच्चों को कोई भी स्कूल दाखिला नहीं दे रहा है, जिससे बच्चों को भविष्य खतरे में आ गया है। अभिभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी से इसकी शिकायत की थी, परंतु उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्कूल संचालक तरह-तरह के दस्तावेजों की मांग करते हैं, जबकि शिक्षा विभाग द्वारा बताए गए सभी दस्तावेज वे दिखा चुके हैं।
ज्ञापन देने वालों में गौरव, देवेंद्र कुमार, जितेंद्र, चिम्मन, जितेंद्र सिंह, जगत सिंह, शंकरलाल, केशव दत्त, दीपक, नेमवती, केशवदत्त सहित अन्य शामिल थे।