जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से मेगा कैंप आयोजित - Palwal City

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से मेगा कैंप आयोजित

पलवल, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से जैंदापुर के राजकीय उच्च विद्यालय में लगे मेगा कैंप में नागरिकों ने विभिन्न योजनाओं का फायदा उठाया। इस कैंप को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन जिला एवं सत्र न्यायधीश पुनीश जिदिंया के मार्गदर्शन तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं डीएलएसए के सचिव कुनाल गर्ग के नेतृत्व में सोमवार को राजकीय उच्च विद्यालय जैंदापुर में मेगा कैंप का आयोजन किया गया।


कैंप के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुनाल गर्ग ने स्वयं लोगों से बातचीत की तथा इस कैंप के बारे में लोगों से फीडबैक भी लिया। उन्होंने सभी विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। जैंदापुर में लगे इस मेगा कैंप में इसके साथ ही जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से पैनल एडवोकेट जगत सिंह रावत, संदीप व पिंकी शर्मा ने हेल्पडेस्क लगाकर लोगों को कानूनी सहायता बारे जानकारी दी। स्टॉल पर एक ओर जहां नागरिकों के अधिकार तथा उनके कर्तव्य के बारे में जानकारी दी।

वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ नागरिक के विशेष अधिकारों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से संबंधित बुकलेट तथा पंपलेट भी वितरित की गई। कॉमन सर्विस सेंटर की ओर से लगाई गई डेस्क पर आधार कार्ड संबंधी कार्य किया गया। युवाओं ने अपने आधार कार्ड अपडेट करवाए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल चेकअप व दवाइयां वितरित की गई तथा वैक्सीनेशन का कार्य भी किया गया। इस दौरान लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

महिला एवं बाल विकास विभाग तथा वन स्टॉप सेंटर द्वारा लगाए गए स्टॉल पर विभाग की योजनाओं से संबंधित पंपलेट बांटे गए तथा योजनाओं की जानकारी भी दी गई। एनआईसी की तरफ से नेपाल कुमार की देखरेख में आधार कार्ड तथा सीएससी सेंटर से संबंधित सेवाएं दी गई। वहीं डीएसडब्ल्यूओ कार्यालय की तरफ से परिवार पहचान पत्र से संबंधित कार्य किया गया। पब्लिक एंड हेल्थ डिपार्टमेंट से कुसुम जांगड़ा ने पानी के बारे में सुझाव दिए। साइबर सेल से इंस्पेक्टर विनोद भाटी ने ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के तरीकों के बारे में लोगों को जागरूक किया। आयुष विभाग ने लोगों को आयुर्वेदिक दवाइयां बांटी।

कैंप में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से भी स्टाल लगाई गई। ज्योति पुंज फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बढ़-चढ़कर लोगों ने भाग लिया। एलडीएम ओमप्रकाश ने बैंकिंग के बारे में लोगों को जानकारी दी व अन्य विभागों ने लोगों को व स्कूल के छात्रों को हरियाणा सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व चाइल्डलाइन तथा शक्ति वाहिनी की टीम और राजकीय उच्च विद्यालय के छात्रों ने बचपन बचाओ के ऊपर गांव में एक रैली निकाली, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे मजदूरी का काम न करें के बारे में जागरूक किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुनाल गर्ग ने सभी विभागों की टीम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया व उन्हें आगे भी ऐसा कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। जैंदापुर गांव के सरपंच पदम, राजकीय उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य जगबीर व प्रवक्ता अनुराधा गोयल व अन्य स्टाफ ने सीजीएम कुनाल गर्ग का भव्य स्वागत किया। स्कूल की तरफ से छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

एन.के. गोयल डीएलएसए के रिसोर्स पर्सन व कोऑर्डिनेटर प्रदीप जोशी ने सभी स्टॉलों पर विजिट की और हरियाणा सरकार की स्कीमों व हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी। हरियाणा सरकार के सभी कार्यालयों को एक साथ लाकर ग्रामीणों को हरियाणा सरकार की स्कीमों के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह कार्यक्रम एक प्रकार से खुला दरबार की तरह आयोजित किया गया, जिसमें हरियाणा सरकार के सभी कार्यालयों ने एक साथ मिलकर कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *