पलवल। गदपुरी थाना अंतर्गत गांव पृथला के समीप रेहडी लगाने वाले एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस वाहन चालक का सुराग नहीं पाई है।
जांच अधिकारी विकास के अनुसार भिवानी निवासी शमशेर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका चचेरा भाई राजेंद्र पृथला गांव के आसपास फेरी लगाने का काम करता था। रविवार को किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर तौर पर घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन हालत जयादा खराब होने के कारण उसने दम तोड दिया। पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया।