व्यक्ति की कार की चपेट में आने से मौत - Palwal City

व्यक्ति की कार की चपेट में आने से मौत

पलवल। गांव बहरौला के समीप एक व्यक्ति की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने परिजन की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस वाहन चालक का सुराग नहीं लगा पाई है। इसके अलावा रेलवे लाइन पार कर अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम व पहचान के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है।

पुलिस जांच अधिकारी सुखबीर के अनुसार गांव आयानगर निवासी सुंदर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह गांव बहरौला में पारस ढाबे पर काम करता है। उसके चाचा पप्पी गांव बहरौला में ही रहते हैं। बीती चार फरवरी को उसके चाचा ढाबे पर उससे मिलने आए थे। वापस लौटते समय बहरोला मोड पर पहुंचे तो किसी अज्ञात कार ने उनके चाचा को टक्कर मार दी।

आनन-फानन में उनके चाचा पप्पी को जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सरकारी अस्पताल से दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान बीती सात फरवरी को उनके चाचा की मौत हो गई।

जांच अधिकारी सुखबीर सिंह के मुताबिक उन्होंने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया है और सीसी आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपित कार चालक की तलाश की जा रही है।

वहीं जीआरपी में कार्यरत सब इंस्पेक्टर धनीराम के अनुसार उन्हें मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली कि रसूलपुर फाटक के समीप एक व्यक्ति की किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया, परंतु शव की पहचान नहीं हो पाई। मृतक नेसफेद और काले रंग की धारीदार जर्सी, सफेद कुर्ता पजामा, काले रंग के जूते पहने हुए थे। व्यक्ति की उम्र करीब 65 से 70 वर्ष के बीच है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *