पलवल , आजाद हिन्द फौज के संस्थापक सुभाष चन्द्र बोस जी कि 125वी जन्म जयंती के अवसर पर श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल एवं स्वास्थ्य विभाग पलवल के संयुक्त तत्वाधान में 10 वां महावैक्सीनेशन शिविर हनुमान मंदिर आर्य नगर पलवल में सम्पन्न हुआ।

जिसमें 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को बूस्टर डोज,15 से 18 वर्ष के बच्चों को प्रथम डोज तथा 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को पहली एवम दूसरी डोज लगाई गई। जिसमें 145 लोगों ने कोरोनारोधी टीके लगवाए। एएनएम ओमवती वीना रानी ने टीके लगाए।
इस अवसर पर सुभाष चन्द्र बोस जी कि 125वी जन्म जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद चंदीराम गुप्ता रहे जिन्होंने सुभाष चन्द्र बोस जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला। वहीँ स्वतन्त्रता सेनानी परीवार के सदस्य सत्य प्रकाश मित्तल को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अद्ध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने की।

इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष जय दीपक तायल, शक्ति पाल मंगला, जितेंद्र गुप्ता, वेद प्रकाश मित्तल, मोहित गुप्ता, दिनेश अग्रवाल,गुलशन गोयल, शैलेंद्र सिंगला, देश बिंदल, दशरथ थानेदार, मिथिलेश शर्मा ने शिरकत की तथा अन्य वयवस्थायें संभालीं।
फोटो-22,पलवल-A- सुभाष चन्द्र बोस जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व