पलवल, ज़िले में अलग-अलग परीक्षा केंद्रो पर मित्तल कलास्सेज स्कालरशिप कम ऐप्टिटूड टेस्ट का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। मित्तल कलास्सेज के संस्थापक गौरव मित्तल ने बताया कि इस वर्ष की एम-सेट परीक्षा में पलवल ज़िले के कक्षा 8वीं से 12वीं के अनेक स्कूलों के 2800+ छात्रों ने हिस्सा लिया।
इस परीक्षा के द्वारा पलवल ज़िले के प्रतिभाशाली छात्रों को जेईई और नीट प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ़्त कोचिंग का मौक़ा मिलेगा। इस के साथ प्रत्येक कक्षा के टॉपर छात्रों को लैप्टॉप, टैब्लेट और मोबाइल फ़ोन पुरस्कार के रूप में मित्तल कलास्सेज के द्वारा दिए जाएँगे।
इस परीक्षा के फ़ेज़-1 टेस्ट के बाद प्रत्येक कक्षा के टॉप 25 छात्रों का फ़ेज़-2 के लिए चयन होगा

जिसकी परीक्षा 19 दिसम्बर 2021, रविवार को आयोजित की जाएगी। इस वर्ष मित्तल कलास्सेज के छात्रों ने आईआईटी व नीट की परीक्षा में शानदार परिणाम देकर ज़िले का नाम रोशन किया है।
ऐसा मौक़ा दूसरे प्रतिभाशाली छात्रों को भी मिले इसके लिए मित्तल कलास्सेज ने स्कालरशिप टेस्ट का आयोजन किया है। साथ ही इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को ज़िला स्तर पर अपनी रैंक का पता लगेगा। “प्रतिभा को अवसर” प्राप्त हो इसी मंत्र के साथ मित्तल कलास्सेज पलवल ऐसे अवसर लाता रहेगा।