पलवल, जिला में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के लिए जमीन चिन्हित करने की दिशा में संबंधित विभाग के अधिकारी तत्परता दिखाएं। उपायुक्त नेहा सिंह जिला सचिवालय के सभागार में जिला के विभिन्न प्रोजेक्ट के तहत जमीन का चयन करने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहीं थीं। उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न परियोजनाओं जैसे- रैडक्रॉस भवन, वन स्टॉप सेंटर, ओल्ड ऐज होम (वृद्धाश्रम), ड्रेन प्रोजेक्ट के लिए कृषि भूमि, कृषि विभाग के कार्यालय की स्थापना, मेडिकल कॉलेज तथा पब्लिक लाइब्रेरी स्थापित करने और हैलीपैड आदि बनाने के लिए जमीन चिन्हित की जानी है।

उन्होंने इस संबंध में नगर परिषद के अधिकारियों से विस्वारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी बैठक में आने से पूर्व पूरा वर्क करके आएं। जिला में विभिन्न परियोजनाओं के लिए चिन्हित की जाने वाली जमीन के चयन के लिए अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए। डीडीपीओ उपमा अरोड़ा ने मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन के चयन बारे अपने सुझाव दिए, जिस पर डीसी नेहा सिंह ने कहा कि वे जल्द ही स्वयं इस जमीन का मुआयना करेंगी।
इसके अलावा उन्होंने वन स्टॉप सेंटर की बिल्डिंग के निर्माण के लिए नागरिक अस्पताल परिसर को प्राथमिकता देने अथवा नियमानुसार कार्यवाही करने के सिविल सर्जन डा. लोकवीर को निर्देश दिए। नगर परिषद पलवल व होडल के अधिकारियों ने उपायुक्त नेहा सिंह को पब्लिक लाइब्रेरी के लिए चयन की गई जमीन के बारे में अपने सुझाव दिए। इसके अलावा फोरेस्ट सिटी विकसित करने के लिए रेजुलेशन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद शर्मा, एसडीएम पलवल शशि वसुंधरा, एसडीएम हथीन लक्ष्मी नारायण, एसडीएम होडल रणवीर सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार, नगराधीश द्विजा, जिला उप वन संरक्षक दीपक प्रभाकर पाटिल, तहसीलदार संजीव नागर, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, सिविल सर्जन डा. लोकवीर, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार, नगर परिषद होडल के कार्यकारी अधिकारी मनेंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेद्र यादव, बीडीपीओ नरेश कुमार सहित सिंचाई, मार्किटिंग बोर्ड, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, पंचायती राज व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।