पलवल, उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संसद सदस्यों द्वारा एक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जाना है। फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा मंत्री कृष्णपाल गुर्जर आगामी 16 मई 2023 से पलवल जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मुख्य रूप से केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों व अन्य समाज के वर्गों के साथ बातचीत करने के लिए विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू करेंगे।

उपायुक्त ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने तथा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जिला नोडल अधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है तथा संबंधित बी.डी.पी.ओ. ब्लॉक नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे सफल संवाद के लिए लाभार्थियों की पहचान करें और पूरे कार्यक्रम के दौरान जिला और ब्लॉक नोडल अधिकारियों को पूरा सहयोग दें।