पलवल, टीकरी ब्राह्मण स्थित के.सी.एम. वर्ल्ड स्कूल में गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत से पहले बच्चों के मनोरंजन व ज्ञानवर्धन के लिए 22 मई से 24 मई 2023 तक नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के छात्रों के लिए ‘येलो डे सेलिब्रेशन’ व पूल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के लिए रंग गतिविधि, नृत्य कार्यक्रम, नींबू पानी बनाने की गतिविधि भी रखी गईं |

बच्चों के मनोरंजन के लिए फिल्म शो भी रखा गया जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। ‘येलो डे’ के दौरान बच्चों ने पीले रंग की पोशाक पहनकर विभिन्न कविताएँ सुनाई तथा पीले रंग के विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया| पूल पार्टी के दौरान गर्मी से राहत पाने के अलावा बच्चों ने पानी के खेल का भी आनंद लिया। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी विंग की ममता मेहलावत के द्वारा बच्चों को भोजन व्यवहार भी सिखाए गए। साथ ही गर्मियों की छुट्टी वे किस प्रकार बिताएँ इसके लिए भी कुछ महत्त्वपूर्ण बातें बताई गईं |
