के.सी.एम. वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस व जन्माष्टमी का पर्व। - Palwal City

के.सी.एम. वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस व जन्माष्टमी का पर्व।

पलवल, टीकरी ब्राह्मण स्थित के.सी.एम. वर्ल्ड स्कूल में शिक्षक दिवस व जन्माष्टमी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया| इसके लिए विशेष प्रार्थना-सभा का आयोजन किया गया| कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के संयोजकों श्री कृष्ण शर्मा, दीपशिखा व मंजू कंवर ने विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पारुल भारद्वाज जी को नन्हा पौधा प्रदान कर शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी| इसके बाद नए दिन की शुरुआत शुभ विचारों के साथ करते हुए कक्षा छठी के छात्रों द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से जुड़ी जानकारियां सांझा की गई|

शिक्षक दिवस कब से और क्यों मनाया जाने लगा, इसके संबंधित जानकारी देने के लिए वीडियो भी दिखाई गई। छठी कक्षा के छात्र अर्णव ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक बधाई देते हुए बहुत ही सुंदर गीत की प्रस्तुति दी| राधा कृष्ण का श्रंगार रूप धारण किए हुए छात्रों ने प्रधानाचार्या  को पुष्पगुच्छ प्रदान किया तथा सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं| विद्यालय की हिंदी शिक्षिका राजरानी ने भी इस अवसर पर स्वरचित कविता की प्रस्तुति देते हुए सभी को हृदय से नमन किया|

इसके अतिरिक्त के.जी.1 वन से लेकर दूसरी कक्षा के छात्रों ने भी राधा कृष्ण की वेषभूषा धारण कर सुंदर कविताओं व नृत्य की प्रस्तुति दी| इसके साथ ही एक नन्हे छात्र ने माखनचोर की विभिन्न अठखेलियाँ करते हुए सभी को माखन भी खिलाया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *