के.सी.एम. वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ‘मदर्स डे’

पलवल, टीकरी ब्राह्मण स्थित के.सी.एम. वर्ल्ड स्कूल में आज ‘मदर्स डे’ खूब धूमधाम से मनाया गया, जिसमें के.जी. 1 से दूसरी कक्षा तक के छात्रों के साथ-साथ उनकी माताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया| कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पारुल भारद्वाज जी द्वारा मुख्यातिथि श्रीमती प्रभात शोभा (प्रधानाचार्य – राजकीय कन्या उच्च विद्यालय) को नन्हें पौधे प्रदान करके की गई| दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा माताओं के सम्मान में बहुत ही मधुर गीत की प्रस्तुति दी गई तथा दूसरी कक्षा के छात्रों ने भी अपनी कविताओं के माध्यम से अपनी

हृदयानुभूति प्रकट की| के.जी. 1 से दूसरी कक्षा के छात्रों ने अनेक गीत व नृत्य प्रस्तुत करके अपनी माताओं के प्रति अपने भाव व्यक्त किए|हेल्दी टिफ़िन कंपीटीशन में विजेता रहे छात्रों की माताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में माताओं के लिए भी अनेक प्रतियोगिताओं व गतिविधियों का आयोजन किया गया,

जिनमें बीन्स को छांटना, रेत में खड़े होना, माचिस की तीली से मस्ती करना, द टावर चैलेंज और फैशन कैस्केड प्रमुख रहे| विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी रितिक दुआ ने भी अपनी गायकी से सबका मन मोह लिया। सभी माताओं ने रैंप वॉक करके कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया|

बीन्स को छांटना  प्रतियोगिता में श्रीमती पूनम व श्रीमती शालू विजेता रही, रेत में खड़े होना  में श्रीमती पूनम व श्रीमती ममता, जिनमें बीन्स को छांटना, रेत में खड़े होना, माचिस की तीली से मस्ती करना, द टावर चैलेंज और फैशन कैस्केड प्रमुख रहे| में श्रीमती पूजा और श्रीमती रविया , द टावर चैलेंज  में श्रीमती सुंदरी व श्रीमती एलिश तथा  जिनमें बीन्स को छांटना, रेत में खड़े होना, माचिस की तीली से मस्ती करना, द टावर चैलेंज और फैशन कैस्केड प्रमुख रहे|  

श्रीमती सोनिया व श्रीमती हेमा विजेता रहीं। मुख्यातिथि महोदया व विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पारुल भारद्वाज जी ने इन सभी विजेताओं को सेश पहनाकर तथा प्रमाण-पत्र, ट्रॉफी, व पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम की सफलता पर सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए मातृ दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए सभी की भूरी-भूरी प्रशंसा की मंच का संचालन अंग्रेजी व हिंदी की शिक्षिकाओं रितु व राज ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन दीपशिखा व ममता महलावत ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *