के.सी.एम. वर्ल्ड स्कूल में दी गई दंत सुरक्षा से संबंधित जानकारी।

पलवल, टीकरी ब्राह्मण स्थित के.सी.एम. वर्ल्ड स्कूल में आज तीसरी से दसवीं कक्षा के छात्रों को दांतो की सुरक्षा से संबंधित विशेष जानकारी दी गई| पलवल की डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रामेश्वरी वर्मा ने बच्चों को दाँतों की सफाई के बारे में बताते हुए कहा कि खाना खाने के बाद ब्रश जरूर करना चाहिए नहीं तो  सड़न पैदा होने से दाँतों से संबंधित अनेक बीमारियों  का खतरा बना रहता है| उन्होंने सलाह दी कि टूथब्रश को ब्रिसल्स खराब होते ही बदल देना चाहिए|

 उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि  मौखिक कैंसर का सबसे बड़ा कारण हैं तम्बाकू, पान, बीड़ी, सिगरेट आदि। अतः इन के सेवन से बचना चाहिए तथा दाँतों में किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर 24 घंटे के भीतर दंत चिकित्सक की सलाह अवश्य लेनी चाहिए| ताकि समय पर उसका इलाज किया जा सके। अंत में बच्चों को शपथ भी दिलाई गई कि वे दिन में दो बार ब्रश जरूर करेंगे तथा अपने मित्रों परिचितों तथा संबंधियों को भी दाँतों को साफ रखने के लिए प्रेरित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *