पलवल, नेशनल यूथ गेम्स फेडरेशन कप 2022 के तत्वाधान में रूरल यूथ गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा उदयपुर राजस्थान में 5, 6 और 7 जनवरी 2022 को आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जीवन ज्योति इंटरनेशनल स्कूल होडल की ग्यारहवीं क्लास की छात्रा कंचन पुत्री मामराज सिंह जो होटल गढ़ी पट्टी की निवासी है, ने राष्ट्रीय स्तर पर आर्चरी गेम में गोल्ड मेडल हासिल कर अपने माता-पिता, कोच सुनील कुमार व विनोद शर्मा के साथ स्कूल का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य सुशील कुमार वर्मा ने छात्रा को सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी दौरान स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र विवेक पुत्र नवल सिंह को भी सम्मानित किया जिसने होडल में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसे दंगल कमेटी ने भी 7100 रुपए से पुरस्कृत किया। साथ ही आठवीं कक्षा के अन्य छात्र पुष्पेन्द्र ने कोंडल में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल के एमडी श्री वीरेंद्र गहलोत व स्कूल के चेयरमैन वीरपाल गहलोत ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया बधाई दी । आगे इसी प्रकार की और भी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्कूल व अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करने की शुभकामाएं दीं।