पलवल। जननायक जनता पार्टी युवा जिलाध्यक्ष बृजेश अटोहां ने कहा कि अपने चुनावी घोषणा पत्र में जजपा ने हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण देने के वायदे को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूरा कर दिखाया है। जजपा सुप्रीमो ने जनता से जो वायदे किए थे, उन्हें पूरा करना अपना लक्ष्य बनाया हुआ है। बृजेश शनिवार को स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
बृजेश अटोहां ने कहा कि इस बिल के पास होने से प्रदेश के युवाओं का बहुत फायदा होगा। जननायक जनता पार्टी ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश के युवाओं से वायदा किया था कि निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत नौकरियां हरियाणा के युवाओं को ही मिलेंगी। हरियाणा के युवाओं को 15 जनवरी से 30 हजार रुपये तक की निजी नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण मिलना शुरू हो गया है। सरकार ने हरियाणा राज्य स्थानीय व्यक्ति रोजगार अधिनियम-2020 लागू करने के लिए अधिसूचना 2021 में ही जारी कर दी थी,

जो कि शनिवार से पूरे प्रदेश में प्रभावी हो जाएगी। निजी कंपनियों, ट्रस्ट व सोसायटी में प्रदेश के युवाओं को मिले रोजगार से जुड़े आंकड़े हरियाणा श्रम विभाग की वेबसाइट पर मौजूद रहेंगे। वेबसाइट पर जाकर कोई भी उन्हें देख सकता है। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने बीते वर्ष इस कानून की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रदेश को 2024 तक बेरोजगार मुक्त-रोजगार युक्त बनाने का नारा दिया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह कानून बेहद अहम है। इससे राज्य के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि विधायक नैना चौटाला ने चुनावों में वायदा किया था कि सत्ता में सरकार आने पर महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, इस वायदे को भी चौटाला ने पुरा कर दिखाया है। पंचायत राज्य चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर साबित कर दिया है। लेकिन पंचायत राज्य चुनाव कब होंगे के सवार के जबाब में ब्रजेश अटोहां ने कहा कि मामला अदालत में विचाराधीन है, फरवरी की तारीख लगी हुई है, सरकार चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इस अवसर पर उनके साथ जजपा नेता सुखराम डागर, भगत सिंह घुघेरा, जीतू रावत दीघोट, प्रवीण डूडी सहित अन्य जजपा नेता मौजूद थे।