पलवल। पेलक कैनाल में अवैध रूप से बनाए गए कुलाबे को रोकने गए नहर विभाग के जेई व मजदूरों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की गई। चांदहट थाना पुलिस ने नहर विभाग के एसडीओ की शिकायत पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच अधिकारी विनोद के अनुसार नहर विभाग के एसडीओ अरविंद शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है
कि गांव चिरवाड़ी निवासी केशव ने पेलक कैनाल को अवैध रूप से काटा हुआ है। जेई अतुल शर्मा व धनराज बेलदार कैनाल को ठीक करने के लिए मौके पर गए थे। तभी केशव व उसके बेटे ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर उन्हें मौके से भगा दिया और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।