पलवल जिले में जितनी भी गर्भवती महिलाए है उनका कोरोना टेस्ट कराना जरूरी है। सीएमओ द्वारा बार बार ऐसी महिलाओ से आग्रह किया गया है अखबारो में भी सूचना दी गई है परन्तु फिर भी गर्भवती महिलाए कोरोना टेस्ट कराने नही आ रही है। इसलिए एक बार फिर सीएमओ ने ऐसी गर्भवती महिलाओ से आग्रह किया है कि वे रिस्क न ले और तुरंत अस्पताल पहुंच कर अपना कोरोना टेस्ट अवश्य कराए। ये जच्चा बच्चा दोनो के लिए फायदेमंद है।