पलवल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का मंगलवार को दूसरा दिन था। राष्ट्रीय सेवा शिविर में महिला पुलिस थाना से एचसी पुष्पा, एचसी सविता और एल.सी.टी. ममता ने उपस्थिति को दुर्गा शक्ति ऐप को डाउनलोड करने के बारे में बताया।

उन्होंने स्वयं सेविकाओं को गुड टच, बैड टच, सेक्शन-354, पोस्को एक्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पुलिस की परिभाषा तीन शब्दों में बताई-सुरक्षा, सेवा और सहयोग। उन्होंने छात्राओं को पुलिस हेल्पलाइन नंबर-1091 और 112 के बारे में भी जानकारी प्रदान की। शिविर में स्वयं सेविकाओं ने विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई की। विद्यालय पार्क की हैज काटकर उसे सुंदर बनाया। इस अवसर पर विद्यालय के संजीव सिंगला, चंद्रभान, भावना चौधरी, राजरानी तथा अनीता मनोचा प्रवक्ता उपस्थित रहे।