के.सी.एम वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। - Palwal City

के.सी.एम वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

टीकरी ब्राह्मण स्थित के.सी.एम. वर्ल्ड स्कूल में आज 77वें  स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना-सभा का आयोजन किया गया, जिसमें तीसरी से पाँचवीं कक्षा तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम विद्यालय की संयोजिका दीपशिखा द्वारा प्रधानाचार्या श्रीमती पारुल भारद्वाज जी को नन्हा पौधा देकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्या  द्वारा दीप प्रज्वलित  करके किया गया। उसके पश्चात संगीत प्रशिक्षक श्री राजन मलिक के निर्देशन में छात्रों ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर सुंदर गीत की प्रस्तुति देते हुए सभी के मन में देश-प्रेम की भावना उजागर की। इसके साथ ही पाँचवीं कक्षा के छात्रों द्वारा एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई, जिसमें उन्होंने मोबाइल फ़ोन से होने वाले दुष्प्रभावों से सभी को परिचित कराया।

चौथी कक्षा के छात्र तन्मय ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय की अंग्रेज़ी शिक्षिका  सैली ने इस उपलक्ष्य में बहुत ही सुंदर गीत की प्रस्तुति देते हुए सभी का मन मोह लिया। इसके साथ-साथ 14 अगस्त, 1947 को हुए भारत पाक विभाजन की भयावह परिस्थितियों से अवगत कराते हुए वीडियो भी दिखाई गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने भी इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्रों को बताया कि देशवासियों को आज़ादी की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। । नृत्य प्रशिक्षक मनीष के निर्देशन में छात्रों ने विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य की सुंदर झाँकी प्रस्तुत की। विद्यालय की एक अन्य शिक्षिका रजनी ने भी इस विषय पर अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत की। के.जी.1 से दूसरी कक्षा तक के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने भी विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से तीन रंगों की वेशभूषा धारण कर देश के प्रति अपने प्रेम को प्रस्तुत किया।

इसके अतिरिक्त जुलाई माह में ए.यू. बैंक, पलवल द्वारा विद्यालय में आयोजित विभिन्न गतिविधियों जैसे कविता प्रतियोगिता, हिंदी ज्ञान वर्तनी प्रतियोगिता, व पेंटिंग में विजित छात्रों को इस विशेष प्रार्थना सभा के दौरान प्रधानाचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में अपने वक्तव्य के दौरान प्रधानाचार्या जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए सभी विजित छात्रों को हार्दिक बधाई दी तथा इसी प्रकार देश- प्रेम की भावना बनाए रखने व आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर सभी छात्रों व  शिक्षिकाओं को बधाई दी। मंच का संचालन पाँचवीं  कक्षा के छात्रों एवं अध्यापिका और रितु व रजनी ने किया तथा समस्त कार्यक्रम का संचालन संयोजिका दीपशिखा की देख-रेख में शिक्षिकाओं द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *