सेंट सी आर कान्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस - Palwal City

सेंट सी आर कान्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अलीगढ़ रोड स्थित सेंट सी आर कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता  दिवस का समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री बांके जी (पार्षद), श्री केशव जी (पूर्व पार्षद), श्री जीतेश कौशिक (भाजपा नेता ), श्री प्रदीप चंदेला (भाजपा युवा नेता ) व स्कूल के चेयरमैन श्री सतबीर पटेल द्वारा धव्जारोहन कर की गई| इसके पश्चात्भारत भारत माता की  प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये गए तथा  सभी के द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया। सर्वप्रथम 8वीं कक्षा की छात्रा वंदना  ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित कविता व कुनाल द्वारा हिंदी भाषण की बड़ी अच्छी प्रस्तुति दी। इसके पश्चात कक्षा 9 वीं से समीक्षा द्वारा अंग्रेजी भाषण ने दिया | 

कक्षा 6,7 तथा 8 वीं के छात्रों ने “हरियाणा की छोरी “, LKG व UKG के छात्रों

st द्वारा देश रंगीला रंगीला , 8 वीं कक्षा द्वारा “देशों में देश हरियाणा “ ,7वीं कक्षा द्वारा “ तेरी मिटटी में मिल जांवां” नृत्य की बड़ी अच्छी प्रस्तुति दी। इसके बाद 9 वीं कक्षा  की छात्रा शिखा द्वारा “ओ देश मेरे” और 7 वीं कक्षा के छात्र द्वारा “है प्रीत जहां की रीत सदा” गाने की बड़ी अच्छी प्रस्तुति दी गई | ने आज़ादी के ऊपर कुछ श्लोक पस्तुत किये। ग्यारवीं  कक्षा की छात्रा आयुषी ने ओ देश मेरे गाने को बड़ी लयबद्धता से गाया। 7 वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों ने नाटक के माध्यम से हमारे जीवन में स्वतंत्रता  दिवस का क्या महत्व है इसको बताया। इसी के साथ साथ अन्य कार्यक्रम जैसे फैंसीड्रेस प्रतियोगिता,स्लोगन प्रतियोगिता आदि में भी बच्चों ने बढ़-चदकर भाग लिया |

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयरमैन श्री सतवीर पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम आज़ादी का 76 वा अमृत महोत्सव मना रहे हैं जो कि लाखों शहीदों के जीवन बलिदान स्वरुप प्राप्त हुआ है  ।  देश की आजादी हमें बहुत सारे देशभक्तवासियों की जान को गवा कर मिली है | हमें हमेशा ही इसका सम्मान करना चाहिए और देश के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए हमेशा ही तत्पर रहना चाहिए| अगर मौका मिले तो हमें देश पर अपनी जान न्योछावर करने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए| | इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि देश की उन्नति ही हमारी उन्नति है इसलिए हमें देश की सेवा आत्मीयता के साथ करते हुए देश को आगे बढ़ने में सहयोग करना चाहिए ताकि हमारा देश आने वाले समय में विश्व में अपना एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सके|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *