पलवल, एस. डी. पब्लिक स्कूल, बाता में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| स्कूल के चेयरमैन राजेश भरद्वाज ने ध्वजारोहण किया और श्रीमती आरती शर्मा (प्रधानाचार्या) ने सभी बच्चो और अध्यापको को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी|
कार्यक्रम में छोटे बच्चो ने कविता व डांस के माध्यम इस पर्व के महत्व की जानकारी दी| बच्चो द्वारा प्रस्तुत किए गए डांस ने सभी का मन मोह लिया | इस मोके पर श्रीमती मंजू (उप प्रधानाचार्या), श्री कुमारपाल, श्री अजय, श्री मंजीत, श्रीमती रविता, श्रीमती रीता आदि अध्यापकगण भी शामिल रहे|
