पलवल, हैफेड द्वारा पलवल में आगरा चौक पर बुधवार को हैफेड बाजार रिटेल आउटलेट का उद्घाटन जिला प्रबंधक राजेंद्र सिंह गिल द्वारा किया गया। हैफेड बाजार में हैफेड द्वारा निर्मित घरेलू उत्पाद चावल, चीनी, तेल, मसाले, गुड एवं चायपत्ती की उपलब्धता रहेगी।
कच्ची घानी सरसों का तेल जोकि गुणवत्ता एवं स्वाद में हरियाणा ही नहीं अपितु अन्य राज्यों में भी प्रसिद्ध है।

क्षेत्र के लोगों के बीच इन उत्पादों की अत्याधिक लोकप्रियता थी, इसकी उपलब्धता बल्लबगढ़ में ही थी, जिसको लेने के लिए लोगों को बल्लभगढ़ जाना पड़ता था। अब यह सभी उत्पाद हैफेड बाजार पलवल में उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही वीटा सहकारी डेयरी व अन्य सहकारी उत्पादन कंपनी एफपीओ के विभिन्न उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे।
उद्घाटन के अवसर पर हैफेड के अनुभाग अधिकारी भूप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण एवं स्टॉफ, बंधन बैंक के अधिकारी, हैफेड के ट्रांसपोर्टर, लेबर ठेकेदार एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। शुरूआत में सभी लोगों ने उत्पादों को खरीदा। इस प्रकार यह एक नई शुरुआत हुई है।