प्रदर्शनी में बच्चों ने मॉडल्स के द्वारा किया प्राचीन व आधुनिक शिक्षा का सचित्र प्रदर्शन

पलवल। धर्म पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी काआयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला मुख्य अतिथि थे। उपायुक्त कृष्ण कुमार विशिष्ट अतिथि थे। विधायक व उपायुक्त ने बच्चों द्वारा प्रदर्शनी में बनाए गए मॉडलों का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से उन मॉडलों के बारे में जानकारी भी, जिसे बच्चों द्वारा बखूबी से माडॅल के बारे में जानकारी दी।

स्कूल के निदेशक पवन अग्रवाल तथा ज्योति डांगे ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। प्रदर्शनी में स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने–अपने विषयों से सम्बन्धित ज्ञानवर्धक एवं आकर्षक मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा एवं रचनाधर्मिता का प्रदर्शन किया। हिंदी संस्कृतविषय के विद्यार्थियों ने प्राचीन भारतीय शिक्षा व्यवस्था का सचित्र वर्णन करतेहुए गुरुकुल शिक्षा, मध्यकालीन शिक्षा एवं आधुनिक शिक्षा व्यवस्था की यात्रा का अपने मॉडल्स के द्वारा मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक प्रदर्शन किया।

छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने स्मार्ट सिटी, एयर – प्रदूषण , वाटर – सायकल, पीएसवीएलवीरॅाकेट, ड्रिप इरिगेशन विषयों पर महत्त्वपूर्ण मॉडल बनाकर अपनी रूचि और प्रतिभा काशानदार प्रदर्शन किया। नवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हाइड्रालिक जे.सी.बी.,टेलिस्कोप, एनर्जी कन्वर्जन, सोलर सिटी, हाइड्रालिकब्रेक, जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बनाकर विज्ञान एवं तकनीक का अद्धभुत प्रदर्शनकिया। ग्यारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने हाइड्रालिक ब्रिज,वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, हाइड्रोपॉवर प्लांट, एवं सोलर एनर्जी प्लांट, इलेक्ट्रोलिसिसएंड एच2ओ2 फ्यूलसेल, यूरिया केमिकल प्लांट, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट, बायोडीजल फ्रॉम किचन वेस्ट, वर्किंगऑफ ह्यूमन मसल्स, वर्किंग मॉडल ऑफ डी.एन.ए. विषयों पर आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक मॅाडलबनाकर तकनीक एवं विज्ञान की बारीकियों को समझाया।

अर्थक्वेक अलार्म,रेन वाटर हार्वेस्टिंग, विंड- मिल एवं स्ट्रीटलाइट के प्रोजक्ट भी आकर्षण केक्रेंद बिंदु रहे। सामाजिक विज्ञान के विद्यार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट(उच्चतमन्यायालय) का मनमोहक प्रोजेक्ट बनाकर भारतीय न्याय व्यवस्था के महत्व को समझाया। इतिहासके विद्यार्थियों ने ब्रिटिश औद्योगीकरण विषय पर प्रोजेक्ट बनाकर औद्योगिक विकासकी झाँकी प्रस्तुत की। स्पोर्ट्स के विद्यार्थियों ने भी स्वास्थ्य शिक्षा एवं व्यायामसे संबधित अनेक प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए। जिसमें आर्कमिडिज के सिद्धांत पर आधारितसुई के डूबने एवं जहाज के तैरने का अद्भुत मॉडल प्रस्तुत किया।

प्रदर्शनी में वाणिज्य एवं कला संकाय के बच्चों ने प्राइमरी सेक्टर, कॉमर्सियलबैंक, चैनल ऑफ़ डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, इंडस्ट्रियल सेक्टर, शुगर इंडस्ट्री आदिविषयों पर सुन्दर प्रोजेक्ट बनाकर विषय की बारीकियों को समझाया। इस अवसर पर डॉ. प्रभाकर कौशिक एवं वरिष्ठ समन्वयक डॉ. विकास साध ने प्रदर्शनी में बनाए गए मॉडल्स की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *