पलवल। मानव सेवा समिति की पलवल शाखा द्वारा स्वास्थ्य विभाग पलवल के सहयोग से हुड्डा सेक्टर स्थित पार्क में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 70 लोगों को वैक्सीन की पहली, दूसरी व सतर्कता डोज लगाई गई। 15 से 18 वर्ष तक कोवैक्सीन और 18 से अधिक उम्र वालों को कोवैक्सीन और कोविशील्ड की डोज लगाई गई।

मानव सेवा समिति की अध्यक्षा सीता वर्मा ने अपील की कि सभी अपना वैक्सीनेशन करा कर इस बीमारी से अपने आप को सुरक्षित करें। जिनका बूस्टर डोज का समय पूरा हो गया है, वह अपना बूस्टर डोज लगवा ले। इस अवसर पर आशा भारद्वाज, डॉ.एपी सरदाना, अमन भारद्वाज, आरडब्ल्यूए के प्रधान मनोहरलाल, कोषाध्यक्ष राजू मंगला, सचिव नार सिंह, शुभम गुप्ता, शोभा गुप्ता, पीसी पचौरी, नवीन बघेल मौजूद थे।