पलवल। सैक्टर पांच में पति ने पत्नी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। गोली महिला के कान से समीप से गुजर कर दीवार में जा लगी। शहर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रेणु शेखावत के अनुसार कृष्णा कॉलोनी निवासी अनीता ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह फिलहाल परिवार सहित एसआरएस सिटी सैक्टर पांच में रहती है।
उसका पति विनोद पुरानी गाड़ी बेचने का काम करता है। 17 मार्च की रात करीब पौने नौ बजे उसके बच्चे दादा से मिलने कृष्णा कॉलोनी गए थे। पति ने फोन कर बताया कि वह पंजाब में है। कुछ देर उसका पति हाथ में पिस्टल लेकर घर के अंदर आया और जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। गोली उसके कान से पास से गुजर कर दीवार में जा लगी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।