पलवल, हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल के दिशानिर्देशन में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुसलीपुर में मनाया।
हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव रिशाल सिंह ने बताया कि कोविड-19 नियमावली का पालन करते हुए जिले के कई जगहों पर राष्ट्रीय युवादिवस मनाया गया है जिनमें सेंट जॉन सीनियर स्कूल हथीन, नेशनल स्कूल चिरवारी सामिल हैं।राज्य सचिव नवीन जयहिंद ने सभी कार्यक्रमों की जानकारी फोन पर ली। अवसर पर महान पुरुषों की शिक्षाओं को याद किया गया।
इस अवसर पर डीओसी स्काउट अशोक कुमार ने अपने विचार रखें तथा जिला आईटी एडवाइजर कम कमिश्नर प्रह्लाद डागर ने महान पुरुषों के कार्यों को याद किया। इस अवसर पर राहुलदेवउपाध्याय,प्रह्लाद, अशोक कुमार,चरण सिंह राठौर (हरियाणवी अभिनेता),लेखक देवदत्त प्रेमी तथा अन्य उपस्थित रहें।