हथीन (पलवल), विधानसभा क्षेत्र हथीन के विधायक प्रवीन डागर ने गांव आली ब्राह्मण से नांगलजाट को जाने वाली सडक़ के जीर्णोद्धार कार्य का नारियल फोडक़र शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस पर लगभग 1 करोड़ 45 लाख रुपए खर्च होंगे। इस अवसर पर गांव आली ब्राह्मण व नांगल जाट के मौजिज व्यक्तियों ने विधायक हथीन का फूलमालाएं पहनाकर व पगड़ी बांधकर स्वागत किया।

विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि हथीन क्षेत्र में समानता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। वर्तमान सरकार में लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है, जिसमें बिजली, पानी, सडक़, नहरी पानी, शिक्षा के क्षेत्र के विकास शामिल हैं। इस सडक़ के नवीनीकरण के बाद दोनों गांवों के किसानों को लाभ पहुंचेगा। लोगों का आवागमन और अधिक सुगम होगा। विधायक ने कहा कि हथीन क्षेत्र में 18 नई सडक़ो के निर्माण कार्य चल रहे हैं।
पूरानी सडक़ के नवीनीकरण का कार्य भी किए जा रहे हैं। किसानों को भरपूर सिंचाई का पानी दिया जा रहा है। गांव अंधोप, मानपुर, हुडीथल, हुचपुरी व अहरवां के विद्यालयों को सिनियर सैकेंडरी स्कूल तक अपग्रेड किया गया है। उटावड व गांव जैंदापुर में 66 के.वी. पावर हाउस मंजूर कराए गए हैं, जिससे इस क्षेत्र की बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा। विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि पांच साल के लिए आप लोगों ने सेवा का मौका दिया है। मैं पूरे क्षेत्र की बिना भेदभाव के सेवा करुंगा। सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के प्रति हम प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर डा. ओमबीर शर्मा, मंडल अध्यक्ष देवदत्त, हेमंत, सोनू, जीतराम, मास्टर बाबूलाल, भगवत, मुख्तयार सिंह, तेजपाल मेंबर, राजू नांगलजाट व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।