पलवल,हरियाणा सरकार द्वारा अवशेष प्रबंधन के लिए सरकार ने थर्मल पावर स्टेशनो व बॉयोमास पैलेट निर्माण ईकाइयो के सहयोग से सरकारी तथा निजी संस्थाओ द्वारा धान के फसल अवशेष की खरीद करने का प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें पराली खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है।

सरकार की यह पहल किसानों को पराली प्रबंधन के लिए प्रोत्सहित करेगी और वायु प्रदूषण रोकने में मददगार साबित होगी। इस प्रकार प्रबंधन करने से एनजीटी की मुहिम स्वच्छ और स्वस्थ्य वातावरण निर्मित करने में कारगर साबित होगी।
कृषि उपनिदेशक ने किसानो से आह्वïन किया है कि सभी किसान सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाएं और अपना योगदान देते हुए पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त रखते हुए आर्थिक लाभ प्राप्त करें। अधिक जानकारी के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर-01275-254060 पर संपर्क किया जा सकता है।