17 सितंबर को आयोजित किया जाएगा हरियाणा श्रमिक दिवस - Palwal City

17 सितंबर को आयोजित किया जाएगा हरियाणा श्रमिक दिवस

पलवल, हरियाणा के श्रमायुक्त मनीराम शर्मा ने शनिवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के परिसर में आगामी 17 सितम्बर को चौथे राज्य स्तरीय विश्वकर्मा दिवस को हरियाणा श्रमिक दिवस के रूप में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम स्थल का दौरा कर जायजा लिया।
इस अवसर पर श्रम आयुक्त मनीराम शर्मा ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के मीटिंग हॉल में जिला प्रशासन, पुलिस व श्रम विभाग के अधिकारियों की एक बैठक लेकर हरियाणा श्रमिक दिवस की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


हरियाणा के श्रम आयुक्त मनीराम शर्मा ने कहा कि आगामी 17 सितम्बर को चौथे राज्य स्तरीय विश्वकर्मा दिवस को हरियाणा श्रमिक दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम स्थल की लेवलिंग, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल की व्यवस्था, टेंटेज व स्टेज आदि आवश्यक तैयारियों सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया।


इस अवसर पर सीटीएम द्विजा, अतिरिक्त श्रमायुक्त एनसीआर कुशल कटारिया, श्री विश्वकर्मा कौशल विद्यालय की रजिस्ट्रार प्रो.ज्योति राणा, उप कुलसचिव डॉ. ललित शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक साकिर हुसैन, श्रम विभाग के संयुक्त निदेशक अजमेर देशवाल व विजयवीर धारीवाल, डीएलसी अजयपाल डूडी, भगत प्रताप सिंह, एएलसी सुरेंद्र सिंह, जी.डी. कादयान, सुमित स्योरान सहित विभाग के अन्य अधिकारी, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. ए.के. वाटल, ओएसडी संजीव तायल, जेई सिविल नरेश संधू ,जेई इलेक्ट्रिकल धीरज, वीसी के पी.एस. अनिल कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *