कर्मचारियों का हल्ला बोल प्रदर्शन 12 दिसंबर को

पलवल। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा आगामी 12 दिसंबर को जिला मुख्यालों पर हल्ला बोल प्रदर्शन करेगा। प्रदर्शन के दौरान भाजपा-जजपा सरकार पर घोषणा पत्र में कर्मचारियों से किए वादों को पूरा करने की अपील की जाएगी। पुरानी पेंशन व छंटनी ग्रस्त कर्मियों की बहाली, ठेका कर्मियों को पक्का करने, खाली पड़े पदों को भरने व विभागों को निजीकरण की मुहिम से बचाने के लिए यह निर्णायक आंदोलन होगा। संघ के जिला प्रधान राजेश शर्मा, जिला सचिव योगेश शर्मा व कोषाध्यक्ष देवी सिंह सहजवार ने मंगलवार को आईटीआई, स्वास्थ्य विभाग, पब्लिक हेल्थ, सिंचाई विभाग व वन विभाग में आयोजित बैठकों में यह विचार रखे।

बैठक में आठ व नौ दिसंबर को कार्यालयों पर गेट मीटिंग करने का निर्णय लिया गया। जिला प्रधान राजेश शर्मा ने कहा कि एनपीएस रद्द कर पुरानी पैंशन बहाली, तब तक केंद्र सरकार की तर्ज सरकारी अंशदान 10 से बढ़कर 14 प्रतिशत करने, सेवानिवृति पर मेडिकल भत्ता और मेडिकल बिलों की प्रतिपूर्ति का भुगतान करने, ठेका प्रथा समाप्त कर कच्चे कर्मियों को पक्का करने, पक्का होने तक समान काम समान व सेवा सुरक्षा प्रदान करने, 18 महीने के बकाया डीए के एरियर का भुगतान करने, जनवरी,2020 से जून 2021 के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मियों की लीव एनकेशमेंट व ग्रेच्यूटी रिवाइज करने, एचआरए के स्लैब में बदलाव कर 9-18-27 करने, लिपिक को पे-मैट्रिक्स लेवल-छह में 35400 वेतन करने की कर्मचारियों मांगों को पूरा किया जाए।

बैठकों में प्रधान धर्मवीर देशवाल, सचिव धर्मदत्त शर्मा, खंड प्रधान राजकुमार डागर, सचिव हरकेश सौरोत, पब्लिक हेल्थ यूनियन के प्रधान बालकिशन शर्मा, चंदर तेवतिया, मनु, वरुण मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *