पलवल, उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के तहत 20 से 25 दिसंबर 2021 तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने 25 दिसंबर 2021 तक सुशासन सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है।
इसके अंतर्गत तहसील/ब्लॉक स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को इन आयोजनों के दौरान सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों जैसे अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, फसल बीमा योजना, सीएम विंडो और सीपीग्राम, सेवा का अधिकार के तहत ऑटो अपील आदि के संबंध में लोगों को सेवाएं प्रदान करने तथा शिकायतों का निवारण करने के निर्देश दिए हैं।