अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना में किए गए आवदनों में से जल्द दूर करवाएं त्रुटि : डीसी नेहा सिंह

पलवल,उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति हेतू वर्ष 2021-22 में उत्तीर्ण हुए दसवीं कक्षा के सभी वर्गों जैसे-अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग (ब्लॉक ए व बी) एवं अन्य सभी समुदाय के विद्यार्थी व बारहवीं तथा स्नातक की छात्रवृत्ति हेतू अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा गत 10 फरवरी 2023 तक छात्रवृत्ति के आवेदन किए गए थे, जिनमें से बहुत से ऐसे आवेदन भरे गए हैं, जिनके दस्तावेज स्कीम की हिदायत अनुसार पूर्ण नहीं करवाए गए हैं।


उन्होंने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिनके आवेदन पत्र अपूर्ण हैं व जिला कल्याण कार्यालय द्वारा जिन आवेदनों पर आपत्ति लगाई गई है, वे छात्र अपने आवेदन पर लगी त्रुटि को जल्द से जल्द दूर करवाएं, ताकि योजना का लाभ उठाया जा सके। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए पुराना कोर्ट परिसर स्थित जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय पलवल से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *