एनजीएफ कालेज में गीता महोत्सव के तहत किया गया गीता-क्विज का आयोजन

पलवल, नेशनल ग्रीन फिल्ड (एनजीएफ) कालेज में गीता महोत्सव-2021 के अंतर्गत गीता-क्विज का सफल आयोजन किया गया, जिसके विजेताओं को मुख्य अतिथि के  रूप में जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी (डीआईपीआरओ) बिजेंद्र कुमार तथा विख्यात एंकर भूमिका शर्मा ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे श्रीमदभागवत गीता का अध्ययन कर जीवन में अपनायें। सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में एनजीएफ कालेज में गीता पर आधारित क्विज आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार ने किया।

कार्यक्रम में विशिष्ठï अतिथि के रूप में जीवीएम गल्र्ज कालेज की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं प्रख्यात एंकर भूमिका शर्मा ने शिरकत की, जबकि अध्यक्षता एनजीएफ रेडियो की निदेशक दीप्ति प्रभाकर ने की। गीता क्विज में सर्वाधिक प्रश्रों का उत्तर देने वाले 15 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार ने कहा कि गीता का संदेश नि:स्वार्थ कर्मयोग के साथ समता व सामाजिक न्याय से परिपूर्ण है।

गीता के मात्र एक श£ोक को धारण करने से ही जीवन की सफलता सुनिश्चित है। विशिष्टï अतिथि के रूप में विख्यात एंकर भूमिका शर्मा ने कहा कि गीता एक ऐसा अमर ग्रंथ है जिसमें हमारे जीवन की हर समस्या, हर कठिनाई, हर उलझन का समाधान छिपा हुआ है।
गीता क्विज कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही रेडियो की निदेशक दीप्ति प्रभाकर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि गीता केवल सोच ही नहीं अपितु चिंतन और दिशा भी है।

उन्होंने कहा कि क्विज का आयोजन विद्यार्थियों में गीता के ज्ञान का अध्ययन तथा रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। इस दौरान क्विज मास्टर की भूमिका का निर्वहन विधि व सौरभ ने किया। विजेताओं में श्याम, हितेन, मनीषा, विनीत, मीनू, प्रियाशु, योगेंद्र, दीपक आदि शामिल थे। इस अवसर पर एंकर योगिता शर्मा व जीतेश आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *