पलवल। आयुष्मान योजना के तहत जिले में पहली बार मरीज के हृदय का ऑपरेशन निशुल्क किया गया है। शहर के गुरु नानक अस्पताल में मरीज को जीवनदान देने का काम किया गया। मरीज की नस 99 फीसद बंद हो चुकी थी। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.हिमांशु अरोड़ा ने मरीज की एजियोप्लास्टी कर स्टेंट डाला, जिससे उसकी जान बच पाई।

मरीज ने निशुल्क ऑपरेशन के किए जाने पर अस्पताल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया है। जानकारी के अनुसार हथीन निवासी दीन को हार्ट अटैक आया था, जिसे उपचार के जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। अस्पताल में सुविधा न होने पर उसे गुरुनानक अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
अस्पताल के हृदय रोग विभाग ने मरीज का तुरंत उपचार शुरू कर उसकी नस की ब्लॉकेज को हटाया और स्टंट डाला। डॉ.हिमांशु अरोड़ा ने बताया मरीज दीनू की छाती व हाथ में दर्द हो रहा था। जांच में पता चला कि उनकी एक नस 99 फीसद बंद थी। आयुष्मान कार्ड हाेने की वजह से उनका इलाज पूरी तरह से निशुल्क किया गया है। जिले के अंदर आयुष्मान योजना के तहत पहली बार किसी मरीज की एंजियोप्लास्टी की गई है।