पलवल। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चार लोगों को सट्टा खिलाते व जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी बरामद की है। संबंधित थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कर लिए हैं।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कैंप थाना पुलिस ने शमशाबाद निवासी राकेश को कॉलोनी में ही सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी से 4110 रुपये बरामद किए हैं। वहीं शहर थाना पुलिस ने इंद्रपुरी मोहल्ला निवासी महेंद्र कुमार उर्फ पप्पी को अपने घर के बाहर सट्टा खिलाते गिरफ्तार कर 3250 रुपये बरामद किए। इनके अलावा पुलिस ने पैठ मोहल्ला निवासी विनोद व अजय को बंद दुकान में जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 4600 रुपये व ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।